सपनों की उड़ान में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : ब्लाक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम में नौ संकुलों के 119 प्राथमिक एवं 30 उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिस्पदात्मक जौहर प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में ब्लाक के अन्तर्गत शैक्षणिक गतिविधियों के लिए पांच उत्कृष्ट शिक्षकों एवं विद्यालय को बेहतरीन सहयोग के लिए पांच विद्यालय प्रबंधन समिति (एस.एम.सी.)को भी पुरस्कृत किया गया।ब्लाक स्तर पर अव्वल छात्र-छात्राएं अब जनपद स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

बीआरसी.ऊखीमठ में आयोजित सपनों की उड़ान कार्यक्रम में छात्रों ने लोकगीत, लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक,प्रेरक गीत, कविता पाठ, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, दीवार पत्रिका, एवं बाल शोध मेले के माध्यम से अपने जौहर दिखाए। कार्यक्रम संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि सपनों की उड़ान कार्यक्रम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना पर केन्द्रित है। बेहतरीन शैक्षणिक गतिविधियों के लिए ब्लाक स्तर पर राधेलाल आर्य, देवेन्द्र बज्वाल, सुषमा जमलोकी, सुदर्शन भण्डारी,व अर्चना बगवाड़ी को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2023 के लिए सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय को बेहतरीन सहयोग के लिए एस.एम.सी.प्राथमिक किमाणा, उच्च प्राथमिक पाली फाफंज, प्राथमिक राउलेंक,मैखण्डा एवं कणवीधार व आदर्श विद्यालय खुमेरा को सम्मानित किया गया।
प्राथमिक वर्ग के नुक्कड़ नाटक में संकुल कालीमठ, सामान्य ज्ञान में संकुल ऊखीमठ के आयुष, पोस्टर प्रतियोगिता में संकुल गुप्तकाशी की कु. अंशिका, कविता पाठ में कालीमठ की कु.अक्षिका, लोकनृत्य में संकुल ऊखीमठ,तथा जूनियर वर्ग के नुक्कड़ नाटक में संकुल ऊखीमठ से सारी, निबंध प्रतियोगिता में भींगी के साहिल राणा, प्रेरक गीत में ऊखीमठ की कु.शिवानी प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन देवेश भट्ट,बेंकटरमण सेमवाल ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मगनानन्द भट्ट, देवेन्द्र बज्वाल,कर्णपाल कण्डारी,विजय राम गोस्वामी, राकेश शुक्ला, दुर्गेश त्रिवेदी,मंजू भारती, आशा शुक्ला, कविता भट्ट, प्रधान किमाणा संन्दीप पुष्पवान, राजेश्वरी देवी, गणेश त्रिवेदी आदि मौजूद थे।

Next Post

महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भाजपा रानीगढ़ मंडल शक्ति केंद्र गौचर में कार्यक्रम आयोजित - पहाड़ रफ्तार

केएस असवाल गौचर: भाजपा रानीगढ़ मंडल शक्ति केंद्र गौचर के बूथ संख्या 08 में बूथ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य वक्ता सभासद नगर पालिका/डीपीसी मेम्बर/सदस्य उत्तराखंड गौ सेवा आयोग अनिल नेगी थे। वक्ताओं में चैतन्य बिष्ट, […]

You May Like