संजय कुंवर
बड़ागांव : अलकनन्दा भूमि संरक्षण वन प्रभाग जोशीमठ की खास पहल पर आजीविका संवर्धन हेतु फलदार पौधे का वितरण किया गया।
जोशीमठ प्रखंड के सीमांत ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की आजीविका सुधारने के उद्देश्य से अलकनन्दा भूमि संरक्षण वन प्रभाग जोशीमठ रेंज द्वारा ठोस पहल की जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी अलकनंदा भूमि संरक्षण के पीएस बुटोला जोशीमठ के कुशल मार्गदर्शन में तपोवन विष्णुगाड परियोजना कैट प्लान के अन्तर्गत विकास खंड जोशीमठ के अलग – अलग वन पंचायतों के माध्यम से विभिन्न ग्राम सभाओं में शिविर के माध्यम से उन्नत किस्म के फलदार पोधों का वितरण कर ग्रामीणों की आजीविका सुधारने के लिए तत्परता से जुटी हुई है। इसके तहत आज क्षेत्र त्र की कृषि मण्डी के रूप में प्रसिद्ध बड़ागांव,मेरग क्षेत्र में वन सरपंच बड़ागांव सुनील सिंह की देखरेख में शिविर लगा कर ग्रामीणों को सैकड़ों फलदार पौधों जिनमें उन्नत किस्म के सेब,अखरोट आदि के पौधे वितरण कर ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए बागवानी और उन्नत बागवानी के बारे में जागरूक किया। वहीं ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बन क्षेत्राधिकारी पी०एस० बुटोला ने कहा कि फल पौध वितरण कार्यक्रम अलक नन्दा भूमि संरक्षण बन प्रभाग जोशीमठ रेंज द्वारा तपोवन विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना के कैट प्लान के तहत है और जिसमें ग्रामीणों को आजीविका संवर्धन के लिए सिंडलर प्रजाति के अखरोट के पोधों और सेब के कलमी बेशकीमती पोधों का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बड़ागांव विमला भंडारी, बन दरोगा बलवंत सिंह, कैट प्लान अधिकारी संदीप सिंह ,गोपाल थपलियाल,अजीत रावत,बीरेंद्र रावत, जयदीप भंडारी,सरजीत राणा, सुबीर भंडारी, संदीप भंडारी,अब्बल सिंह थपलियाल, आदि मौजूद रह।