जोशीमठ पालिका ने पैदल रास्तों से हटाई बर्फ – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : बर्फबारी के बाद अब पैदल रास्तों से युद्धस्तर पर बर्फ हटाने में जुटी नगर पालिका।

 

शुक्रवार को जोशीमठ नगर क्षेत्र में हुई बर्फबारी के बाद अब आज से रास्तों में पैदल चलना जान जोखिम में डालना जैसा हो गया है। दरअसल यहां बर्फबारी के बाद पैदल मार्गों में पाला पड़ने से रास्ते फिसलन भरे हो गए हैं। जिनमें चलना खतरे से खाली नहीं है। लिहाजा नगर पालिका जोशीमठ ने युद्धस्तर पर आज सुबह से ही नगर क्षेत्र के बर्फबारी प्रभावित वार्डों के संपर्क पैदल मार्गों पर पालिका के पर्यावरण मित्रों सहित मजदूरों की टीम ने रास्ते में पड़ी बर्फ और पाले को काट कर संपर्क मार्गों को सुरक्षित आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है।

Next Post

सेफ औली : शीतकालीन स्कीइंग ट्रेनिंग कैम्प का हुआ आगाज - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर औली : All Is Well सेफ औली एन्जॉय विंटर टूरिज्म का संदेश के साथ YHAI की साल के पहले विंटर एक्टिविटी स्नो स्कीइंग ट्रेनिंग कैंप का आगाज उत्तराखंड की विंटर डेस्टिनेशन औली से अच्छी खबर है, दरारों के जख्म से कराहती जोशीमठ नगरी के पड़ोस में स्थित बर्फानी […]

You May Like