जोशीमठ के दूरस्थ गांव डुमक – कलगोठ में जीयो नेटवर्क सुविधा शुरू हो गया है। लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का आभार जताया।
जोशीमठ ब्लाक के दूरस्थ डुमक – कलगोठ गांव में मोबाइल कनेक्टिविटी न होने से लोगों को घर से दूर चोटियों पर जाकर नेटवर्क सिग्नल ढूंढ़ना पड़ता था। इस समस्या को दूर करने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट के सामने नेटवर्क सुविधा की मांग की गई। जिस पर महेंद्र भट्ट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में जीयो टावर स्वीकृत कराया गया। पिछले एक वर्ष से लग रहे जीयो टावर का कार्य पूरा हो गया है और मंगलवार से नेटवर्क कनेक्टिविटी शुरू हो गया है। जीयो नेटवर्क शुरू होने से अब क्षेत्र के डुमक,कलगोठ,उछौंग्वाड,स्यूंण, लाॅजी, पोखनी के साथ ही पंच केदारों में प्रसिद्ध चतुर्थ केदार रूद्रनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से नेटवर्क कनेक्टिविटी से जूझ रहे थे। उनकी इस मांग को प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के प्रयास से जीयो नेटवर्क शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट वह सासंद का आभार जताया।