बंड विकास मेले में पांचवें दिन स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। वहीं राज्यस्तरीय बालीवाॅल मैच ने दर्शकों को मैदान में बांधे रखा।
सात दिवसीय बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले के पंचम दिन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। नौनिहालों के शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए संगठन द्वारा उन्हें पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरी ओर बंड विकास मेले में अनुसूया प्रसाद पंत एवं विनोद पंत स्मृति राज्यस्तरीय बालीवाॅल मैच का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश की 14 टीमें प्रतिभा कर रही है। शुभारंभ मैच अल्मोड़ा और उत्तराखंड पुलिस प्रशासन के बीच खेला गया। जिसमें उत्तराखंड पुलिस ने अल्मोड़ा को 25 – 15 से हराया। दूसरा मैच रुड़की और बंड एकादश के बीच खेला गया। जिसमें रूड़की ने बंड एकादश को 13-13 से हराया गया। तीसरे मैच में हल्द्वानी ने गौचर को हराकर मैच अपने पाले में डाला। मैच के निर्णायक की भूमिका में नवीन कुंवर व रमेश पंखोली रहे। पांचवें दिन मेले में मेलार्थियों की संख्या में वृद्धि देखी गई। और लोगों ने लोकल उत्पादों के साथ अन्य सामानों की भी जमकर खरीदारी की गई। इस अवसर पर बंड संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, महामंत्री हरिदर्शन रावत, कोषाध्यक्ष भुवन शाह, संरक्षक रमेश बंडवाल, पूर्व संरक्षक गजेन्द्र राणा, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, अयोध्या हटवाल, हरेंद्र पंवार, हरीश पुरोहित, दीपक पंत, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत, विक्रम चौधरी,कमल किशोर, गोपाल बिष्ट, राजपाल सिंह, शैलेन्द्र पंवार उपस्थित रहे।