टंगणी जाख देवरा यात्रा का उर्गमघाटी में पुष्प वर्षा से स्वागत – रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

Team PahadRaftar

82 वर्षों के बाद देव मिलन हेतु घंटाकर्ण की नगरी उर्गम घाटी पहुंचे भूमिक्षेत्र पाल जाख देवता टंगणी तल्ली

जोशीमठ विकास खंड के टंगणी तल्ली गांव के भूमिक्षेत्र पाल जाख देवता 82 वर्षों के बाद 6 महीने की रथयात्रा पर डुमक कलगोठ, किमाणा, जखोला, पल्ला भ्रमण के बाद बड़े भ्राता भूमिक्षेत्र घंटाकर्ण की नगरी उर्गम घाटी पहुंचे। जहां भूमिक्षेत्र घंटाकर्ण हिसंवापावें मेला कमेटी उर्गम घाटी ने भव्य स्वागत किया।

82 वर्षों के लम्बे अन्तराल के बाद दोनों भाइयों का स्नेह पूर्ण मिलन हुआ श्री घंटाकर्ण ने अपने छोटे भाई को रथयात्रा में पूरा सहयोग सुख समृद्धि खुशहाली का वचन दिया साथ ही जाख देवता टंगणी तल्ली से अपने गांव की खुशहाली सुख समृद्धि का वचन मांगा। जाख देवता टंगणी ने बड़े भाई घंटाकर्ण एवं भगवती दाणी को संग में रथयात्रा में सहयोग का अनुरोध किया।
देवी दाणी रथयात्रा में रथ का संचालन करती है। भूमिक्षेत्र पाल टंगणी जाख देवता 6 दिवस उर्गम घाटी के विभिन्न सलना, ल्यांरी, थैणा, बडगिण्डा, देवग्राम, गीरा, बांसा, भर्की,भैंटा, पिलखी अरोसी गांवों में देव मिलन कर धियाणियों की कुशलक्षेम पूछकर आशीर्वाद देंगे। साठ भाई जाखों में सबसे बड़े जैष्ठ भ्राता वजीर डुमक और सबसे छोटे भ्राता थैंग जाख है।

Next Post

भारत के द्वादशज्योतिर्लिंग एवं चारधाम साइकिल यात्रा पर निकले सोमेश

संजय कुंवर की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट बदरीनाथ धाम : एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प लिए साइकिल यात्रा पर निकले पांडु नगरी पांडुकेश्वर के जाबांज और जोशीले युवा साइक्लिस्ट सोमेश पंवार पांडुकेश्वर गांव बदरीनाथ के 27 साल के युवा साइक्लिस्ट सोमेश पंवार भारत के द्वादशज्योतिर्लिंग एवं चारधाम साइकिल यात्रा पर निकले […]

You May Like