संजय कुंवर विष्णुप्रयाग/जोशीमठ
नगर क्षेत्र की स्वच्छता के प्रति सजग नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा आज आइएसएल के अंतर्गत मोक्ष स्थल और अलकनंदा धौली गंगा के पावन संगम स्थल विष्णुप्रयाग घाट के समीप तीर्थ यात्रियों द्वारा फेंके गए नदी किनारे बिखरे प्लास्टिक व अन्य कूड़े की साफ सफाई की गई। जिसमें पालिका के पर्यावरण मित्रों ने रस्सी के माध्यम से नदी के किनारे बिखरे पड़े कूड़े को उठाने के लिए नीचे गए तथा रस्सी के माध्यम से कूड़े को उपर सड़क पर लाया गया । पालिका के अधिशाषी अधिकारी भी उक्त सफाई कार्यक्रम में उपस्थित रहे। आज नदी किनारे से करीब 5 बड़े बोरे प्लास्टिक की खाली बिस्लरी बोतल व 2 बैग कूड़ा कचरा उठाया गया। उन्होंने कहा कि आस्था का संगम पंच प्रयागों में प्रथम प्रयाग में विष्णुप्रयाग में सफाई अभियान चलाया गया। कहा कि तीर्थ यात्रियों को भी आस्था के संगम पर प्लास्टिक कचरा से परहेज करना चाहिए। और कचरे को सुरक्षित स्थानों पर ही डालना चाहिए तभी धामों में स्वच्छता बनी रहेगी।