एनटीपीसी ने बड़ागांव में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर बड़ागांव, जोशीमठ

तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना के परियोजना स्थल से सटे सीमांत गांव बड़गांव में एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट जोशीमठ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप के दौरान परियोजना के डॉक्टर द्वारा 83 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर आर एंड आर विभाग के कुंदन सिंह,मेडिकल विभाग के डॉ यू एस बोनाल एवम् ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

Next Post

सीमांत मलारी गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 255 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ - संजय कुंवर

जोशीमठ : भारत-चीन सीमा से सटे सीमांत गांव मलारी में शनिवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में ‘‘अस्पताल जनता के द्वार’’ के तहत मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर 255 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग […]

You May Like