सीमांत में बारिश से बदरीनाथ हाईवे जगह – जगह बाधित – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ में सर्वाधिक 27.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड, बदरीनाथ नेशनल हाईवे कई जगह बाधित

संजय कुंवर जोशीमठ

मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में साफ दिखाई दिया है, पूरा जोशीमठ कोहरे की सफेद चादर से ढका हुआ है। यहां देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। आज सुबह तक अकेले जोशीमठ प्रखंड में ही 27.6 एम,एम, वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जिसके चलते टंगड़ी के समीप बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागलनाला(जोशीमठ),लामबगड़(गोविंदघाट), हनुमानचट्टी घुडशिला(श्री बद्रीनाथ) में पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने के कारण बाधित हो रहे है। आप सीधी तस्वीरों में देख सकते है बद्रीनाथ नेशनल हाई वे पर पागल नाला जोशीमठ में आज सुबह सड़क बाधित होने से कई वाहन उफनते पागल नाले के उफान ओर मलवे में फंसे दिखे,दोनों और वाहनों की लम्बी कतार लग गई है।

Next Post

शिक्षक राजेश थपलियाल के स्थानांतरण पर भावुक हुए छात्र - संजय कुंवर

संजय कुंवर सलूड/जोशीमठ जब कोई अच्छा शिक्षक अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपने बेहतर शिक्षा के साथसाथ प्यार,स्नेह अपनापन देता है तभी वहाँ से स्थानान्तरण होने के बाद ही कुछ ऐसा भावुक लम्हा देखने को मिलता है। हम बात कर रहे हैं जोशीमठ प्रखंड के विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण के […]

You May Like