जोशीमठ में सर्वाधिक 27.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड, बदरीनाथ नेशनल हाईवे कई जगह बाधित
संजय कुंवर जोशीमठ
मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में साफ दिखाई दिया है, पूरा जोशीमठ कोहरे की सफेद चादर से ढका हुआ है। यहां देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। आज सुबह तक अकेले जोशीमठ प्रखंड में ही 27.6 एम,एम, वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जिसके चलते टंगड़ी के समीप बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागलनाला(जोशीमठ),लामबगड़(गोविंदघाट), हनुमानचट्टी घुडशिला(श्री बद्रीनाथ) में पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने के कारण बाधित हो रहे है। आप सीधी तस्वीरों में देख सकते है बद्रीनाथ नेशनल हाई वे पर पागल नाला जोशीमठ में आज सुबह सड़क बाधित होने से कई वाहन उफनते पागल नाले के उफान ओर मलवे में फंसे दिखे,दोनों और वाहनों की लम्बी कतार लग गई है।