अलकनंदा नदी किनारे फंसी गाय का गौचर पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू

Team PahadRaftar

कर्णप्रयाग : नदी किनारे फंसी गाय का किया रेस्क्यू, चमोली पुलिस ने दिया मानवता का परिचय।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे गलनाऊ के समीप उफनती हुई अलकनंदा नदी के किनारे फंसी हुई गाय का पुलिस द्वारा सफल रेस्क्यू किया गया। गौचर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह गुंसाई को किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी की बमोथ के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे बहने वाली अलकनंदा नदी पर एक गाय फंसी हुई है। जो कि वहाँ भूखी व प्यास से व्याकुल प्रतीत हो रही है और वहाँ से बाहर निकलने में असमर्थ है।इस सूचना पर चौकी गौचर व फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा मानवता का परिचय देते हुए बेजुबान प्राणि का जीवन बचाया गया। इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की सराहना की।

Next Post

चमोली जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, छह अगस्त को गैरसैंण के महलचौरी में - कब कहां लगेगा शिविर जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर -

गोपेश्वर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की पहल पर जनपद के सुदूरवर्ती विभिन्न क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इस क्रम में पहला स्वास्थ्य शिविर छह अगस्त को गैरसैंण ब्लाक के महलचौरी में आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्रीरोग व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन […]

You May Like