कुहेड – मैठाणा मोटर मार्ग की दीवार टूटने से गैस गोदाम को बना खतरा – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

चमोली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से कुहेड – मैठाणा मोटर मार्ग पर पुश्ता ढहने से गैस गोदाम को बना खतरा। गैस प्रबंधक ने प्रशासन से इसके उपचार की मांग की।

मानसून सीजन के चलते चमोली जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। शनिवार को पीएमजीएसवाइ की कुहेड – मैठाणा – पलेठी मोटर मार्ग पर मैठाणा गैस गोदाम के पास पुश्ता टूटने से बाधित हो गई है। जिससे गैस गोदाम को खतरा बना हुआ है। गैस प्रबंधक टीका चौहान ने बताया कि गोदाम के पीछे मोटर मार्ग की दीवार टूटने से गैस गोदाम में पानी भरने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने शासन – प्रशासन से जल्द से जल्द पुश्ता निर्माण की मांग की। जिससे किसी तरह का खतरा पैदा न हो।

Next Post

हरमनी : जनता दरबार में 30 शिकायतें हुई दर्ज, अधिकांश का मौके पर निस्तारण - पहाड़ रफ्तार

चमोली : जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण किए जाने हेतु शनिवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में दशोली ब्लाक के राजकीय आर्दश उच्च प्राथमिक विद्यालय हरमनी में बहुउदेशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्रीय जनता ने 30 शिकायतें दर्ज की। जिसमें से अधिकांश […]

You May Like