पांडुकेश्वर : पटूडी मैना नाले के उफान से वन कर्मियों के गश्ती पेट्रोलिंग की राह हुई मुश्किल, पैदल रास्ते हुए तबाह।
संजय कुंवर,पटूडी,जोशीमठ
भारी बारिश से जोशीमठ के अलकनंदा घाटी में पटूडी गांव के ऊपर मैना खर्क कुंठ खाल क्षेत्र से मैना नाले में बरसी आसमानी आफत थमने के बाद आज वन विभाग की रैकी टीम इस अतिवृष्टि से हुए नुक़सान का जायजा लेने मैना नाले के प्रभावित एरिया में पहुंची। आप देख सकते कि अतिवृष्टि के 24 घण्टे बाद भी मैना नाले में पानी बड़ा हुआ है। वहीं गोविन्दघाट वन विभाग मुख्यालय पहुचने पर पटूडी,पांडुकेश्वर प्रथम बीट के इंचार्ज मनमोहन भंडारी ने बताया कि पटूडी मैना नाले में आई इस आसमानी आफत आपदा से पैदल संपर्क मार्ग टूटे हैं और मंदिर की एक दीवार टूटी है। बीट अधिकारी मनमोहन भंडारी बताते है कि यदि समय रहते इस मैना नाले का स्थाई ट्रीटमेंट विभाग नहीं करता तो आगे विभाग के वन कर्मियों को लम्बी गश्त और पेट्रोलिंग आदि करने में जोखिम काफी उठाना पड़ सकता जिससे दिक्कत आ सकती।
दरअसल गश्त वाले सभी पगडंडी मार्ग अतिवृष्टि की भेंट चढ चुके हैं ओर वनकर्मियों को नाला पार करना तक मुश्किल भरा हो गया है। हालांकि अभी उपरी क्षेत्र मैना खर्क में नाले के उफान के चलते नुकसान का पता नहीं चल पा रहा है। गनीमत ये रही कि मैना नाले से उफान भरा पानी मलवा आबादी वाले इलाके को तरफ रुख नहीं मोड़ सका जिसके चलते जानमाल की हानि होने से बच गई।