निदेशक जीएमवीएन के स्थानांतरण रोकने की कमर्चारियों ने की मांग – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

एमडी गढ़वाल मंडल विकास निगम स्वाति,एस,भदौरिया के स्थानान्तरण को रोके जाने की एक सूत्री मांग को लेकर कर्मचारी संघ जीएमवीएन /सुपरवाइजर एवं प्रबन्धक वेलफेयर एसोसियेशन GMVN लिमिटेड देहरादून ने अपर मुख्य सचिव सी,एम/सचिवालय प्रशासन उत्तराखंड शासन देहरादून को ज्ञापन प्रेषित कर जीएमवीएन के हित के लिए प्रबन्ध निदेशक एस,एस,भदौरिया का स्थानान्तरण रोकने की गुहार लगाई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि MD एस,एस,भदौरिया के कार्यकाल में वर्षों से घाटे में चल रहे सरकार के जीएमवीएन प्रतिष्ठान कि आर्थिकी पटरी पर लौटी है,यही नहीं घाटे में चल रही gmvn को पहली बार करीब 9 करोड़ का मुनाफे में लाने का पूरा श्रेय ही MD,GMVN एस,एस,भदौरिया को जाता हैऔर पहली बार जीएमवीएन कार्मिकों का वेतन भी समय पर दिया गया है। साथ ही उनके कार्यकाल में निगम की आर्थिक हालात सुधारने हेतु कई सफल प्रयोग भी किए गए,ऐसे में यकायक उनका स्थानान्तरण होने से जीएमवीएन कार्मिकों को हताशा हुई है। जीएमवीएन प्रतिष्ठान के हित में उनका ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से रोकने बावत ये ज्ञापन जीएमवीएन कि इस एसोसियेशन द्वारा अपर मुख्य सचिव,मुख्यमंत्री,/सचिवालय प्रशासन देहरादून के नाम प्रेषित किया गया है,ज्ञापन देने वालों में कर्मचारी संघ gmvn के अध्यक्ष मनमोहन चौधरी, सुपरवाइजर एवं प्रबन्धक वेलफेयर एसोसिएशन जीएमवीएन के अध्यक्ष विश्वनाथ बेंजवाल,महासचिव सुशील पंवार,उपाध्यक्ष ताजवर झिंकवान,आदि मौजूद थे

Next Post

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - पहाड़ रफ्तार

गोपेश्वर : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर बढ़ती आबादी के दुष्प्रभावों एवं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जनपद में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। स्वास्थ्य विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं राइका […]

You May Like