केएस असवाल
गौचर
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या से गुस्साए विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ गौचर के मुख्य बाजार में जुलूस निकालने के पश्चात पुतला दहन किया।
विश्व हिन्दू परिषद के गौचर मंडल अध्यक्ष भगवती प्रसाद खंडूड़ी के नेतृत्व में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में गौचर के मुख्य बाजार में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ नारेबाजी के साथ जुलूस निकालकर गुस्से का इजहार किया। जुलूस ग्रेफ चौक से स्थानीय पुलिस चौकी तक जाने के बाद वापसी में रामलीला मैदान के समीप एक सभा में तब्दील हुआ इसके पश्चात आतंकवादी संगठनों के पुतले को आग के हवाले किया गया।इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भारत में रहना होगा तो जय श्री राम व वंदेमातरम बोलना होगा जैसे नारे भी लगाए। इस अवसर पर फेरी वालों पर भी विशेष नजर रखने की मांग भी की गई। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल, कर्णप्रयाग जिला अध्यक्ष प्रताप लूथरा, जिला मंत्री सुशील सेमवाल, मंडल महामंत्री अर्जुन भंडारी,, दिनेश बिष्ट, अनूप नेगी, मुकेश नेगी, नितेश चौधरी, चैतन्य बिष्ट, आनंद बिष्ट, जगदीश जोशी, रोशन कुमार, सुनील कुमार, नवीन टाकुली,प्रकाश शैली, सुरेंद्र लाल, युद्धवीर खत्री, देवी प्रसाद आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।