बदरीनाथ यात्रा पर दिखने लगा मौसम में बदलाव का असर, तीर्थयात्रियों की संख्या में आई गिरावट

Team PahadRaftar

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

बदरीनाथ : प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है,जिसका सीधा असर अब चारधाम यात्रा सहित पंच बदरी पंच केदार तीर्थ यात्रा पर पड़ता दिखाई दे रहा है। हालांकि आज बदरीनाथ नेशनल हाईवे आवाजाही हेतु सुचारू रहा,बावजूद इसके विगत कुछ दिनों से मानसून की दस्तक से पूर्व ही बदरीनाथ धाम सहित अन्य धामों में श्रद्धालुओं की आमद घटने लगी है। बदरीनाथ धाम में जहां अबतक 8 लाख 65 हजार श्रद्धालु पहुंचे हैं,वहीं सोमवार 27 जून को बदरीनाथ धाम में महज 8 हजार तीर्थ यात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।

 

वहीं उच्च हिमालय तीर्थ श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब में भी कपाट खुलने से अबतक एक लाख पंद्रह हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र अमृत सरोवर में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई सोमवार को यहां भी महज 16 सौ 25 श्रद्धालु पहुंचे।

Next Post

प्रसिद्ध रंगकर्मी व लोक गायक नवीन सेमवाल के असामयिक निधन से शोक की लहर - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

सेमवाल ने मेरि बामणी बामणी गीत के माध्यम से बनाई थी एक नई पहचान ऊखीमठ  – प्रसिद्ध रंगकर्मी व लोक गायक नवीन सेमवाल के असामयिक निधन की खबर है। वे विगत कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। मंगलवार सुबह उनका असमय निधन हो गया है। उनके निधन से जनपद […]

You May Like