संजय कुंवर चमोली
बदरीनाथ हाईवे चमोली के बीच बिरही चाडा पर चट्टान टूटने से आज सुबह बाधित हो गई थी। जिसे नेशनल हाईवे द्वारा अथक प्रयास से सवा दो बजे लगभग खोल दिया गया। जिससे तीर्थयात्रियों व स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस।
रविवार को बदरीनाथ हाईवे बिरही के पास चाडा पर चट्टान टूटने से बाधित हो गई थी। जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी। एनएच द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद लगभग सवा दो बजे हाईवे खोल दिया गया। जिससे जाम में फंसे हजारों तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं बदरीनाथ हाईवे पागल नाला और बिरही स्लाइड में सड़क बन्द होने से पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा देने जा रहे जोशीमठ क्षेत्र के विद्यार्थियों को परीक्षा सेंटर पहुंचने में हुई देरी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने से रहे वंचित। छात्रों ने जिला प्रशासन से उन्हें दोबारा परीक्षा में सामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ये प्राकृतिक घटना है जो अचानक हुई, जबकि उन्होंने परीक्षा की पूरी तैयारी की थी, और सुबह चार बजे ही जोशीमठ से परीक्षा देने के लिए निकल गए थे।