प्रसिद्ध कथाव्यास रमेश भाई ओझा और स्वामी कैलाशानंद महाराज ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

प्रसिद्ध कथाव्यास रमेश भाई ओझा तथा स्वामी कैलाशानंद महाराज ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा की पत्नी रिंकी भूयाल शर्मा तथा डीजीपी अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा अशोक ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कथा व्यास एवं अतिथियों का स्वागत कर भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।

प्रसिद्ध कथा व्यास रमेश भाई ओझा तथा स्वामी कैलाशानंद महाराज ने आप पूर्वाह्न‌ में भगवान बदरीविशाल के दर्शन‌ किये। तथा सर्वजन‌हिताय की मनौती मांगी तथा मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया तथा भगवान बदरी विशाल का प्रसाद एवं तुलसी माला भेंट की। आज ही असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा की पत्नी रिंकी भूयान शर्मा सहित डीजीपी अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा अशोक ने भगवान बदरीनाराण के दर्शन किये।
इस अवसर पर उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

Next Post

भव्य शोभाकलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री रामकथा का शुभारंभ - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। तल्ला नागपुर के मध्य भू-भाग में बसे भगवान तुंगनाथ की तपस्थली फलासी गाँव में श्रीराम कथा समिति व फलासी, मलांऊ के ग्रामीणों के सयुक्त तत्वावधान में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारम्भ भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ हो गया है। नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आयोजन से फलासी […]

You May Like