82 वर्षीय बुजुर्ग कृष्णाधार शुक्ला को बदरीनाथ पुलिस ने व्हीलचीयर पर बैठाकर कराए दर्शन

Team PahadRaftar

बेसहारों का सहारा बन रही चमोली पुलिस

प्रयागराज से श्री बद्रीनाथ दर्शन को आए असहाय एवं बुजुर्ग व्यक्ति का सहारा बनी चमोली पुलिस, व्हीलचीयर पर बैठाकर कराए दर्शन

बुधवार को प्रयागराज से श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन हेतु आये 82 वर्षीय श्रद्धालु कृष्णाधार शुक्ला जो कि चल नहीं पा रहे थे। उनके परिजनों द्वारा कोतवाली श्री बदरीनाथ के पास ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मी HC दीपक प्रजापति एवं कांस्टेबल अजय सिंह के पास जाकर बताया कि कृष्णाधार जी चलने-फिरने में असमर्थ हैं। भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए उन्हें मदद की जरुरत है।पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल कोतवाली श्री बदरीनाथ से व्हीलचीयर लाकर कृष्णाधार को व्हीलचीयर पर बैठाकर मंदिर परिसर तक ले जाया गया एवं हरि दर्शन कराकर वापस उनके गन्तव्य तक पहुँचाया गया। कृष्णाधार एवं उनके परिजन चमोली पुलिस की इस मदद एवं मैत्री व्यवहार से बहुत खुश हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों को आशीर्वाद एवं धन्यवाद दिया।

Next Post

सासंद ने पीएम आवास में जो पात्र लोग छूट गए हैं उनका सर्वे करने के दिए निर्देश

गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। जिसमें पिछली बैठक के कार्यवृत तथा केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की। सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम […]

You May Like