डीएम चमोली ने यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को चारधाम यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।

 

जिलाधिकारी ने चमोली से लेकर गौचर तक यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर चिन्हित भूस्खलन क्षेत्र और जहां सड़क मार्ग पर पत्थर आदि गिरने का भय रहता है वहां पर साइनेज व जेसीबी मशीन सहित पर्याप्त संसाधन तैनात किया जाय। जिलाधिकारी ने कर्णप्रयाग, गौचर आदि स्थानों में शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था को भी देखा। यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को शौचालयों की नियमित सफाई बनाये रखने के निर्देश दिए। तीर्थ यात्रियों को यात्रा मार्ग पर पीने का पानी को लेकर कोई समस्या न आये इस हेतु अधिशासी अभियंता जल संस्थान और जल निगम को पानी की आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद की सीमा गोचर में यात्रियों के लिए बनाए गए रजिस्ट्रेशन केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिस को निर्देशित किया कि जिन यात्रियों के पास रजिस्ट्रेशन नही है उनका मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाय। यदि तीर्थ यात्रियों को स्लॉट नही मिलता है तो इस सम्बंध में उन्हें अवगत कराया जाय। ताकि वे अपना आगे की यात्रा का कार्यक्रम नियोजित कर सकें। इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रियों की अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए तीर्थ यात्रियों के रहने हेतु रेन बसेरों का भी निरीक्षण किया। तथा पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम को दिए।
इस दौरान एसडीएम कर्णप्रयाग संतोष पांडेय,एनएच,लोनिवि व एनएचआई डीसीएल के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

नृसिंह जयंती पर सांसद नरेश बंसल ने सपरिवार की पूजा अर्चना, मंदिर को दस लाख देने की घोषणा की - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ : नृसिंह जयंती धूमधाम से संपन्न,सांसद नरेश बंसल ने सांसद निधि से बीकेटीसी को 10 लाख रुपए देने की घोषणा, एक लाख अपने वेतन से भी देंगे समिति को दान संजय कुंवर जोशीमठ देवभूमि जोशीमठ में आयोजित नृसिंह जयंती समारोह में सपरिवार शरीक हुए राज्य सभा सांसद नरेश बंसल […]

You May Like