ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू ने ASP का पद संभाला
खेलोगे कूदोगे बनोगे महान की कहावत को ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू ने चरितार्थ किया है। मणिपुर सरकार ने उन्हें ASP sports के पद से नवाजा है।
ओलंपिक 2020 जापान में वेटलिफ्टिंग एथलीट मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया था उस वक्त मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेंद्र सिंह ने मीराबाई चानू को 1 करोड़ रुपए की धनराशि और एएसपी बनाने का ऐलान किया था।
मीराबाई चालू को मणिपुर सरकार ने 1 करोड़ रुपए की धनराशि दी और अब उन्हें स्पोर्ट्स का एसपी बनाया है मीराबाई चानू ने सोशल मीडिया पर एसपी बनने की तस्वीर को शेयर किया है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेंद्र सिंह को धन्यवाद और उन्होंने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा यह गौरव का क्षण है जब उन्हें एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसी तरह से उन्होंने अपने माता-पिता का भी आभार जताया है उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता उनके साथ हर वक्त खड़े रहे ।
उनका पूरा समर्थन किया आज उनकी बदौलत ही इस पद को हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ है इसके लिए माता-पिता का आभार धन्यवाद है मीराबाई चानू ने एसपी की कुर्सी पर पहले अपने पिता को और फिर अपनी माता को बैठाया और उसकी तस्वीर को भी सोशल मीडिया में शेयर किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मीराबाई चानू को सिल्वर मेडल जीतने पर डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि दी थी इस तरह से देश की अलग-अलग सरकारों और संगठनों ने उनके सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें ढेर सारी ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी थी।
और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की थी जिस तरह से मीराबाई चानू ने ओलंपिक में देश का नाम रोशन किया है युवा खिलाड़ियों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी और वे बेहतर तरीके से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम भी रोशन करेंगे।