सरकार के पांच साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के सभी 70 विधानसभा में आयोजित किया गया। सीएम ने वर्चुअल माध्यम से सरकार की पांच साल की उपलब्धियों को गिनाई। शुक्रवार को सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के सभी 70 विधानसभाओं में वर्चुअल माध्यम से सरकार के पांच साल बेमिसाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को सभी विधानसभाओं में वर्चुअल माध्यम से सीएम ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम के तहत चमोली जिले के तीनों विधानसभाओं में भी वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। बदरीनाथ विधानसभा में पीपलकोटी सेमलडाला मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक महेंद्र भट्ट ने सरकार के पांच साल की उपलब्धियों को गिनाई। साथ ही यहां पर सैनिकों का सम्मान भी किया गया। लोक गायिका पम्मी नवल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही स्कूली छात्राओं द्वारा भी सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र हटवाल द्वारा किया गया। वहीं इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष हरक सिंह नेगी, ऋषि प्रसाद सती, रमेश बंडवाल, सुनील कोठियाल सहित अन्य उपस्थित रहे।