पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा किया गया पुलिस लाइन व अन्य शाखाओं का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
शुक्रवार को चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा पुलिस लाइन चमोली स्टोर कार्यालय, शस्त्रागार, मनोरंजन कक्ष, जिम, भोजनालय,पुलिस अस्पताल,महिला हेल्पलाइन,यातायात कार्यालय,दूरसंचार रेडियो केंद्र व पुलिस लाइन आवासीय परिसरों आदि शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने ने स्टोर कार्यालय के कर्मचारियों को समय से जरूरी सामान वितरीत करने और शस्त्रागार को शस्त्रों की साप्ताहिक साफ सफाई करने व भोजनालय को साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं जवानों को स्थानीय उत्पादों के व्यंजन सप्ताह में एक बार अवश्य उपलब्ध कराएं। साथ ही पुलिस अस्पताल को साफ सफाई रखते हुए वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत तैयार रहने हेतु कहा गया। महिला हेल्पलाइन प्रभारी को हेल्पलाइन में आने वाली पीड़ितों व शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना जाए व महिला सुरक्षा संबंधी जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं। रेडियो कार्यालय को आगामी चुनाव के दृष्टिगत निर्देश दिया कि दुर्गम एवं दूरस्थ स्थानों में संचार व्यवस्था निर्बाध बने रहे। यातायात निरीक्षक को जनपद में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाते हुए, नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने ने पुलिस कर्मियों के आवासीय परिसरों का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन में जनपद पुलिस में कार्यरत अनुचर सुरेंद्र सिंह को अधिवर्षता सेवानिवृति के अवसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही उनके अधिवर्षता सेवानिवृत्त, स्वस्थ एवं समृद्धशाली हो सके इसके लिए समस्त पुलिस परिवार की ओर से शुभकामनायें देते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नताशा, प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक, यातायात उप0नि0 दिगम्बर उनियाल एवं समस्त सम्बन्धितशाखा प्रभारी मौजूद रहे।