औली में हिमपात के बाद पर्यटकों ने खेली बर्फ में अठखेलियाँ,औली रोड़ पर थिरकते दिखे सैलानी – संजय कुंवर औली

Team PahadRaftar

औली : हिमपात के बाद पर्यटकों ने खेली बर्फ में अठखेलियाँ,औली रोड़ पर थिरकते दिखे सैलानी

मौसम विभाग का पहाड़ों पर 2500 मीटर से अधिक ऊँचाई पर बर्फबारी का अलर्ट चमोली जिले के ऊँचाई वाले जगह ज्योतिर्मठ,बदरीनाथ,कल्प घाटी, चिनाप वेली,लामबगड घाटी,भविष्य बदरी,तुगासी, करछों,सुनील,परसारी,सहित हिम क्रीड़ा स्थली औली में साल के आखिरी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण इस मौसम की तीसरी बर्फबारी हुई है। आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं औली रोड पर कैसे पर्यटक बर्फ का लुफ्त उठा रहे हैं। नजफगढ़ दिल्ली से औली पहुँचे विक्की राघव,सुमित,और सोनीपत हरियाणा के शूरवीर,विट्टू आदि ने बताया की वो पहली बार पहाड़ों में बर्फबारी देख खुश हुए है,औली सचमुच में किसी जन्नत से कम नही है विंटर में। औली में भी देर रात से करीब आधा से एक फुट हिमपात होने से पर्यटकों और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं बर्फबारी के बाद क्षेत्र में फिर मौसम खुशगवार होने से जोशीमठ औली रोड़ पर आज दिनभर पर्यटक वाहनों का हुजूम उमड़ा रहा,तो रोपवे से भी दिन भर पर्यटक औली का दीदार करने पहुँचे।

Next Post

बर्फबारी के बाद औली में पर्यटकों का लगा जमघट - संजय कुंवर

चमोली जिले में बीती रात को हुई बर्फबारी के बाद विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली, गोरसों के साथ अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लग गया है। पर्यटक चमोली जिले के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में पहुंचकर बर्फ से खेलकर आनंदित हो रहे हैं। पर्यटन स्थल औली व गोरसों में […]

You May Like