चमोली : नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 के सुचारु और कुशल संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रा के आयोजन को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शासन के निर्देशों के क्रम में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने यात्रा मार्गों के सुधारीकरण व यात्रियों की सुविधा के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडे को यात्रा मार्ग पर किए जाने वाले कार्यों को विभागीय दक्षता के आधार पर प्रस्ताव बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों के लिये भूमि चयन के साथ प्रस्ताव तैयार करने तथा अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर औचित्य के साथ प्रस्ताव उपलब्ध कराने के आदेश दिए। यात्रा मार्ग में होने वाले कार्यों के लिये ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही जन प्रतिनिधियों से भी सम्पर्क कर योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे व उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।