पर्यटकों से गुलजार हुई विंटर डेस्टिनेशन औली की बर्फीली वादियां
संजय कुंवर
औली : उत्तराखंड की शीतकालीन क्रीडा स्थली औली में हाल ही की अच्छी बर्फबारी होने से पर्यटन स्थली औली बर्फ के शौकीन पर्यटकों से गुलजार हो गई है। पर्यटक यहां की हंसी बर्फीली वादियों के साथ जीएमवीएन की चियर लिफ्ट का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं नन्दा देवी इंटर नेशनल स्कीइंग स्लोप पर बर्फ में फन स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं। कुछ पर्यटक बर्फ भरे औली गोरसों बुग्याल में स्नो ट्रैकिंग का मजा लेते नजर आए। मार्च माह में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बढ़िया बर्फबारी का असर क्षेत्र के पर्यटन कारोबार पर भी पड़ा है, बर्फबारी के बाद औली में पर्यटकों की आमद बढ़ने से होटल, होम स्टे, कारोबारी से लेकर छोटे दुकान,ढाबा,टैक्सी, सुमो जिप्सी संचालकों,गर्म कपड़े, बर्फानी कपड़ो जूतों,सहित स्नो स्कीइंग सिखाने वाले स्थानीय युवाओं और कारोबारियों को भी ठीक-ठाक कारोबार मिल रहा है,जो शीतकालीन पर्यटन के लिहाज से अच्छी खबर मानी जा रही है।