युवती को बहला फुसलाकर ले जाना वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Team PahadRaftar

युवती को बहला फुसलाकर ले जाना वाला अभियुक्त गिरफ्तार, गुमशुदा को 24 घंटे के भीतर सकुशल किया बरामद

27 मई को सुरेन्द्र सिंह द्वारा थाना हाजा पर एक लिखित तहरीर दी गई कि मेरी पुत्री मेरे घर से बगैर बताए कहीं चली गई है । हमने सब जगह तलाश कर लिया है आपसे निवेदन है कि आवश्यक कार्रवाई करें| प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर पर मुकदमा अपराध संख्या-19/22 धारा- 363 आईपीसी अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई|। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारी गणों की निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना गोपेश्वर के द्वारा युवती की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा युवती की तलाश एवं बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले अभियुक्त के संबंध में जानकारी करते हुए युवती के घर के आस-पास एवं अन्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं युवती की सकुशल बरामदगी हेतु गठित टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया सर्विलांस की सहायता ली गई जिसके पश्चात 28 मई को अभियुक्त सुहेब आलम पुत्र रईस निवासी नेतानगर पट्टी सुल्तानपुर जिला उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय गोपेश्वर के सामने प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया व युवती को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

Next Post

सीमांत माणा गांव में वसुधारा जलप्रताप तीर्थयात्रियों को बरबस ही अपनी ओर कर रहा आकर्षित

संजय कुंवर माणा बदरीनाथ देश के अंतिम सरहदी ऋतु प्रवासी गांव माणा (मणिभद्रपुर) से करीब पांच किमी दूर समुद्रतल से 13500 फीट की ऊंचाई पर एक अद्भुत जल प्रपात वसुधारा तीर्थयात्रियों ओर पर्यटकों को आजकल खूब आकर्षि‍त कर रहा है। जोशीमठ प्रखंड में स्थित भू – बैकुंठ नगरी बदरीनाथ धाम […]

You May Like