केदारनाथ यात्रा में टेंट संचालन के लिए तीन साल की मिले युवाओं को अनुमति, होंगे ठोस प्रयास : आशा

Team PahadRaftar

केदारनाथ यात्रा में टेंट संचालन के लिए तीन साल की मिले युवाओं को अनुमति, होंगे ठोस प्रयास : आशा
पंचकेदार गद्दीस्थल के पुनरोद्धार से बढ़ेगा तीर्थाटन, मिलेंगे रोजगार के अवसर

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ :  केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने रोड शो कर जनसंपर्क किया। साथ ही आसपास के गांवों का भ्रमण कर जनता से समर्थन की अपील की। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केदारनाथ यात्रा में टेंट संचालन के लिए युवाओं को छह माह नहीं बल्कि तीन वर्ष की अनुमति मिले, इसके लिए आगामी समय में ठोस प्रयास किए जाएंगे। साथ ही पंचकेदार गद्दीस्थल के पुनरोद्धार से स्थानीय स्तर पर तीर्थाटन बढ़ने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि केदारघाटी में मूलभूत सुविधाओं का ढांचा मजबूत किया जाएगा, इसके लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगी।

बुधवार को भाजपा प्रत्याशी ने उत्तराखंड आंदोलन के शहीद अशोक कैविस को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। इस मौके पर मुख्य बाजार से मस्तोली तक रोड शो का आयोजन किया गया। इसके उपरांत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ के उच्चीकरण से स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधाएं बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केदारनाथ विस के चौमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने जनता से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर मूलभूत सुविधाओं का ढांचा मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता है। साथ ही केदारनाथ यात्रा को व्यवस्थित किया जाएगा, जिसके लिए जल्द कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऊखीमठ पेयजल लाइन के पुनर्गठन की स्वीकृति मिल गई है, इसके निर्माण के लिए जल्द कार्रवाई शुरू होगी। उन्होंने कहा कि विद्यापीठ डिग्री कॉलेज को एमए, एमसी में परास्नातक की मान्यता और स्नातक स्तर पर विज्ञान की मान्यता की घोषणा हो चुकी है। जल्द ही विषयों को लेकर शासनादेश जारी करने के प्रयास किए जा रहे है। इस मौके पर दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार निरंतर विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके विधायक के रहते हुए केदारनाथ विस में विकास पूरी तरह से ठप हो गया था। विधायक पांच वर्ष तक यही रोना रोते रहे कि वह विपक्ष के एकमात्र विधायक हैं और अपनी विधायक नि​धि भी खर्च नहीं कर पाए। कहा कि कांग्रेस इस उप चुनाव में मुद्दाहीन राजनीति कर रही है। चंद रागों का अलाप हो रहा है, जिन्हें लेकर सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है। केदारनाथ विस के संयोजक व रुद्रप्रयाग विस के विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में भाजपा के प्रति जनता में गजब का उत्साह है। भाजपा प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचेंगी। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने मातृश​क्ति का आह्वान किया कि इस बार केदारनाथ विस में एकजुट होकर नया आयाम स्थापित करें। भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता अपने स्तर पर पूरी जिम्मेदारी के साथ दिन-रात काम करने में जुटा है।सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता कुलदीप रावत ने कहा कि भाजपा की युवा श​क्ति भाजपा के साथ है और प्रचंड जीत का इंतजार हो रहा है। रोड शो व जनसभा से पूर्व इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी ने नगर पंचायत के उदयपुर व गांधीनगर वार्ड के साथ ही करोखी, पेंज, किमाणा, डुंगर-सेमला गांव का भ्रमण कर जनसंपर्क किया।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनसूया प्रसाद भट्ट, मंडल महामंत्री दलवीर ​सिंह नेगी, नंदन सिंह रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, महिला मेार्चा मंडल अध्यक्ष मीना पुंडीर, हेमलता, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह राणा, ग्राम प्रधान संगठन के सरंक्षक संदीप पुष्पवाण, दर्शनी पंवार, विजयलक्ष्मी, दिनेश तिवारी, कर्मवीर बत्र्वाल, विनोद रावत, देवेंद्र, जगदीश लाल, पूर्व ग्राम प्रधान प्रकाश रावत, पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, श्रीधर प्रसाद सेमवाल, योगेंद्र नेगी, वीर सिंह रावत, बबीता भट्ट, रेखा रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य ऊषा भट्ट, महेश बर्त्वाल, डॉ अंजनेश पंवार, विरेन्द्र बिष्ट, शौरभ विराट भट्ट,अजय पुष्पवान सहित अन्य पदा​धिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू,आज श्री गणेश मंदिर के कपाट हुए बंद

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू , पंच पूजा के पहले दिन आज देर शाम श्री गणेश मंदिर के कपाट बंद हुए संजय कुंवर  बदरीनाथ धाम : श्री बदरीनाथ धाम के कपाट के कपाट बंद होने की प्रक्रिया आज बुधवार प्रात: से शुरु हो गयी है देर […]

You May Like