नशा मुक्ति साइकिल अभियान के तहत युवा साईकिलिस्ट सोमेश पहुँचे भविष्य बदरी धाम, हुआ भव्य स्वागत

Team PahadRaftar

नशा मुक्ति साइकिल अभियान के तहत युवा साईकिलिस्ट सोमेश पहुँचे भविष्य बदरी धाम, हुआ भव्य स्वागत
संजय कुँवर सुभाई जोशीमठ
फिट इंडिया कैम्पेनिंग और नशा मुक्त उत्तराखंड जागरूकता साईकिल अभियांन के तहत जोशीमठ की पांडु नगरी पांडुकेश्वर के युवा माउंटेन बाईकर्स सोमेश पंवार आज 25 किलोमीटर का सफर तय कर अपने पहले पड़ाव पंच बद्री में प्रमुख बदरी धाम भविष्य बदरी सुभाई पहुँचे,जहाँ सुभाई गाँव के ग्रामीणों ने पारम्परिक ढोल दमों और फूल मालाओं के साथ युवा जोश सोमेश पंवार का भव्य स्वागत किया,

भगवान भविष्य बदरी के दर्शन कर सोमेश नें राज्य को कोरोना मुक्त करने के लिए भगवान श्री हरि नारायण से प्रार्थना की,वही सोमेश ने सुभाई गाँव के युवाओं के सत्र नशा मुक्त जीवन सहित छेत्र में ईको पर्यटन बढ़ाने के लिए माउंटेन बाईकिंग को बढ़ावा देन पर चर्चा की,बता दें की सोमेश पहले माउंटेन बाईकर्स है जो भविष्य बदरी रूट पर तपोवन रिंगी होकर सुभाई गाँव पहुँचे है।

Next Post

चमोली में फटा करोना बम, जिले में मिले 42 मामले, गोपेश्वर में 13 और जोशीमठ में 7

चमोली में फटा करोना बम, जिले में मिले 42 मामले, गोपेश्वर में 13 और जोशीमठ में 7 संजय कुँवर चमोली जनपद चमोली में शनिवार को कोरोना के 42 नए मामले सामने आए। शनिवार गोपेश्वर से 13, जोशीमठ में 7, गौचर व घाट से 4-4, पोखरी से 3, कर्णप्रयाग से 2 […]

You May Like