बड़ा हादसा टला : यात्री बस दीवार से टकराई, सभी सुरक्षित

Team PahadRaftar

शनिवार को समय करीब 9 :30 बजे के आसपास चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सतेन्द्र नेगी अधीनस्थ पुलिस बल सहित कस्बा तिलवाड़ा में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उनको सूचना प्राप्त हुई कि, एक बस मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास दीवार पर जा टकराई है। उनके द्वारा तत्काल अधीनस्थ पुलिस बल सहित मौके पर जाकर देखा तो पाया कि, एक बस संख्या 𝚄𝙺12𝙿𝙱 0013 जो कि हाईवे पर दीवार की ओर टकराई है तथा इसका चालक अपनी ड्राइविंग सीट पर बेहाशी की हालत में है। बस में डरे सहमे से कुछ यात्री बैठे हैं तथा कुछ बाहर खड़े हैं। उनके द्वारा तुरन्त स्थानीय स्तर से निजी वाहन के माध्यम से वाहन चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलवाड़ा भिजवाया गया है। बस में सवार यात्रियों से वार्ता करने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि वे लोग राजस्थान से श्री केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आये हुए हैं। और श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पूरी करने के बाद अब बदरीनाथ धाम जा रहे थे। इस वाहन में चालक सहित कुल 28 लोग सवार थे। चौकी प्रभारी तिलवाड़ा के नेतृत्व में सभी यात्रियों को नजदीकी होटलों में ठहराया गया। बाद में सभी यात्रियों को बदरीनाथ धाम भिजवाये जाने की व्यवस्था की गयी है। सूचना प्राप्त होने पर स्वयं क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल एवं एआरटीओ रुद्रप्रयाग भी मौके पर मौजूद रहे। बाबा केदार एवं बदरी नारायण कृपा से बडा हादसा होने से टल गया।

Next Post

पांडव सेरा में फंसे नौ पर्यटक, हाई रेस्क्यू अभियान जारी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। मद्महेश्वर घाटी से कुछ पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिली है बताया जा रहा है कि पर्यटकों के पास खाद्य सामग्री समाप्त हो गई है व खराब मौसम के चलते कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फसें पर्यटकों में तीन टीवी रिपोर्टर बताये जा रहे हैं। मिली […]

You May Like