ऊखीमठ : श्री बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने केदार घाटी के अन्तर्गत विभिन्न तीर्थ स्थलों में पूजा – अर्चना कर आगामी 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने निस्वार्थ भाव से पहुंचते हैं उनके साथ अतिथि देवो भवः के व्यवहार से देवभूमि उत्तराखंड की माटी का सुखद सन्देश दिया जा सकता है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों ,प्रधान पुजारियों, वेदपाठियों व हक – हकूकधारियों से अनुभव साझा करते हुए कहा कि सभी तीर्थ स्थलों में दशकों से चली आ रही पौराणिक परम्पराओं को और बेहतर बनाने के सामूहिक पहल की जायेगी!उनके आगमन पर अधिकारियों, कर्मचारियों ने फूल – मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। मन्दिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने गौरीकुण्ड, सिद्धपीठ कालीमठ व भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में पूजा – अर्चना की तथा आगामी 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गौरीकुण्ड में गौरीकुण्ड माता मन्दिर के सौन्दर्यीकरण में गति लाने व गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य करने के निर्देश कार्यदाही संस्था को दिये। उन्होंने तीनों तीर्थ स्थलों में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी तीर्थ स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अतिथि देवो का व्यवहार अपने से देवभूमि उत्तराखंड से विदा होने वाला तीर्थ यात्री सुखद सन्देश लेकर जाये जिससे भविष्य में उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हो सकता है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर दर्शन करवाने में देवभूमि उत्तराखंड की अलग पहचान विश्व स्तर पर हो सकती है तथा देवभूमि उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्री यहाँ से अतिथि देवो भव की प्रेरणा लेकर लौट सकें। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम आपदा के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों के आवासीय भवनों का अभाव बना हुआ है इसलिए आगामी यात्रा सीजन के लिए 10 कमरों को किराये पर लिये गये है तथा कुछ आवासीय भवनों के निर्माण के लिए निविदाएं आमन्त्रित की गयी है जिनका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है। उनकी कहा कि मन्दिर समिति की आय सुदृढ़ करने के लिए मन्दिर समिति प्रयासरत है तथा शीघ्र मन्दिर समिति की आय सुदृढ़ बनाने की कार्ययोजना तैयार की जायेगी। इस मौके पर प्रधान गजपाल सिंह रावत, प्रभारी कार्यधिकारी आर सी तिवारी, मन्दिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्वाण, मठापति अब्बल सिंह राणा,प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग, शिव लिंग, वेदपाठी रमेश चन्द्र भटट्, नवीन मैठाणी, आशा राम नौटियाल, गिरीश देवली सहित मन्दिर समिति के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
रुद्रप्रयाग के 26वें जिलाधिकारी के रूप में मयूर दीक्षित ने किया कार्यभार ग्रहण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Mon Apr 25 , 2022