विश्व पर्यटन दिवस: औली और जोशीमठ में सन्नाटा पसरा तो बदरीनाथ में माउंटेन ट्रैक ने पोस्टर अभियान से दिया सेव हिमालय का संदेश – संजय कुँवर जोशीमठ-औली

Team PahadRaftar

विश्व पर्यटन दिवस: औली और जोशीमठ में सन्नाटा पसरा तो बदरीनाथ में माउंटेन ट्रैक ने पोस्टर अभियान से दिया सेव हिमालय का संदेश

ग्लोबल स्तर पर पर्यटन और उसकी विधाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष विश्व पर्यटन संगठन WTO आज ही के दिन 27 सितंबर को अलग-अलग थीम पर विश्व पर्यटन दिवस मनाता है,लेकिन सूबे के अंतिम छोर पर बसी साहसिक पर्यटन, प्रकृति पर्यटन और तीर्थाटन नगरी जोशीमठ और औली में इस बार “वर्ल्ड टूरिज्म डे” को लेकर न ही पर्यटन विभाग चमोली का और नही पर्यटन से जुड़े कारोबारियों में कोई खास उत्साह देखने को मिला है।

और नही कोई जागरूकता कार्यक्रम वहीं बदरीनाथ धाम में आज माउंटेन ट्रेक्स संस्था ने वर्ल्ड टूरिज्म डे पर पोस्टर अभियान के माध्यम से हिमालय एवं उसके प्राकृतिक बुग्यालों को बचाने का संदेश दिया है,तो दूसरी तरफ पर्यटन विभाग चमोली का पंच केदार में एक कल्पेश्वर धाम में आज कुछ स्थानीय लोगों के साथ विश्व पर्यटन दिवस का बैनर जरूर विश्व पर्यटन दिवस की याद ताजा करते हुए रश्म अदायगी करता जरूर नजर आया है।

Next Post

'रुद्रा हिंवाला' के सदस्यों द्वारा वनान्दोलनो की धरती मक्कूमठ में स्मृति वृक्षो का रोपण

दीपक बैंजवाल वनान्दोलनो की धरती मक्कूमठ में स्मृति वृक्षो का रोपण ‘रुद्रा हिंवाला’ के सदस्यों द्वारा विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन गदद्दी स्थल और वनान्दोलनो की धरती मक्कूमठ गांव में स्मृति वृक्षो का रोपण किया गया। यह कार्यक्रम तुंगनाथ घाटी के तीन प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता (स्व श्री गंगाधर मैठाणी […]

You May Like