विश्व धरोहर फूलों की घाटी प्रकृति प्रेमियों के लिए शीतकाल के लिए बंद

Team PahadRaftar

विश्व धरोहर फूलों की घाटी प्रकृति प्रेमियों के लिए आज से हुई बंद 

संजय कुंवर फूलों की घाटी/घांघरिया/जोशीमठ

उत्तराखंड के चमोली जिले की भ्यूंडार वैली में स्थित यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर प्राकृतिक स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क आज मंगलवार को शीतकाल हेतु आम पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के लिए बंद कर दी गई है। पार्क प्रशासन के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार करीब 13 हजार 161देशी विदेशी प्रकृति प्रेमियों ने नंदन कानन का दीदार किया जो वर्ष 2022 के 20 हजार 827 पर्यटकों की तुलना में कम है बावजूद इसके इस बार 12हजार 707 देशी और 401विदेशी पर्यटकों की आमद इस वर्ष घाटी में दर्ज हुई है। वहीं पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष विदेशी पर्यटकों की आवाजाही घाटी में ठीक ठाक रिकॉर्ड की गई है। फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क में आने वाले पर्यटकों से पार्क प्रशासन ने प्रवेश शुल्क के रूप में करीब 20लाख 93हजार 300 रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त किया है। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी नेशनल पार्क आज मंगलवार को शीतकाल के लिए पर्यटकों के बंद कर दी गयी है।

कोरोना काल के बाद दूसरी बार विश्व धरोहर फूलों की घाटी में इस रिकॉर्ड तोड पर्यटक पहुंचे हैं।इस वर्ष घाटी में सबसे अधिक विदेशी पर्यटकों के आने का रिकॉर्ड है,जिसमें पिछले वर्ष 280 विदेशी पर्यटक घाटी के दीदार करने पहुंचे थे।

वन विभाग को अब तक 20 लाख 93हजार 300 रुपए से अधिक की आय हुई है जबकि पिछले वर्ष 31 लाख की आय हुई थी। लगभग 87.5 वर्ग किमी में फैली विश्व धरोहर फूलों की घाटी रंग बिरंगे अल्पाईंन फूलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात है।

Next Post

गौचर : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

केएस असवाल  गौचर : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने याद कर दी श्रद्धांजलि आयरन लेडी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी  के बलिदान दिवस पर नगर कांग्रेस कमेटी गौचर ने सभा कर दी श्रद्धांजलि। कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार, नगर महामंत्री मनोज […]

You May Like