विश्व धरोहर फूलों की घाटी पर्यटकों से गुलजार – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

विश्व धरोहर फूलों की घाटी अपने सबाब पर है। रंग बिरंगे फूलों की इस क्यारी को निहारने के लिए देशी विदेशी पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। इस साल कोरोना बीमारी के बावजूद भी इस घाटी में रेकार्ड पर्यटक पहुंचे हैं। जिससे इस घाटी में दो सालों से ठप पड़ा पर्यटन कारोबार भी चमका है।

विश्व धरोहर फूलों की घाटी में इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। घाटी में एक जुलाई से लेकर अब तक 10400 पर्यटक पहुंच चुके हैं। जो अपने आप में रेकार्ड है। बताते चलें कि कोरोना के कारण जहां एक महीने देर में इस बार फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोली गई। तब भी यहां पर्यटकों की आवाजाही जारी रही। पार्क प्रशासन को इन पर्यटकों से इस साल 18 लाख की आय प्राप्त हुई है। जबकि पिछले साल महज 952 पर्यटक ही फूलों की घाटी में पहुंचे थे। फूलों की घाटी का मुख्य सीजन जुलाई और अगस्त होता है। जिस समय यहां पर रंग-बिरंगे तरह तरह के फूल खिले रहते हैं। इस साल अभी भी सैकड़ाें प्रजाति के फूल यहां खिले हुए हैं।

इस वर्ष 31 अक्टूबर से फूलों की घाटी में पर्यटकों की आवाजाही बंद की जाएगी। वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती ने कहा कि इन दिनों भी लगातार पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचकर यहां के सौंदर्य को अपने साथ कैमरों में कैद कर यात्रा के पलों को यादगार बना रहे हैं।

Next Post

फार्मासिस्टों को भी मिले फ्रंटलाइन वर्कर की भांति दस हजार प्रोत्साहन राशि - केएस असवाल गौचर

डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन चमोली ने सरकार से मांग की है कि कोरोना काल में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य करने वालों को जिस तरह से सरकार ने दस हजार की प्रोत्साहन राशि स्वीकार की है उसी तरह फार्मेसिस्टों को भी दस हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाए। एसोसिएशन […]

You May Like