गौचर में स्वच्छता को लेकर महिलाओं ने ली शपथ

Team PahadRaftar

केएस असवाल

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका जोशीमठ द्वारा बदरीनाथ धाम में बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने मन्दिर परिसर में तीर्थ यात्रियों के साथ वार्ड मेम्बर व पालिका कर्मचारियों, व्यापार संघ के सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मन्दिर परिसर, तप्त कुण्ड, नदी घाटों, चौराहों आदि में स्वच्छता अभियान चलाकर डेढ टन पुराना कूड़ा एकत्र कर नगर पंचायत बदरीनाथ के हैंड ओवर किया गया।

इसके साथ जनपद के सभी ब्लॉकों तथा नगर निकायों में स्वच्छता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। नगर पंचायत थराली, तथा पोखरी में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों एवं पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों के साथ शपथ ग्रहण एवं सफाई अभियान चलाया गया।

गैरसैंण के मयाणी में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वच्छता रैली निकाली गयी एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही नगरपंचायत अध्यक्ष ने स्वयं सहायता समूहों के बैठक कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

नगर पालिका गौचर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी तथा स्वयं सहायता समूहों के साथ सोर्स सेग्रीगेशन पर बैठक आयोजित की गयी।नगर पंचायत नन्दप्रयाग में व्यापार मण्डल के अधिकारियों, व्यापारियों एवं समस्त कर्मचारियों के कार्यालय से खेल मैदान परिसर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।जिला पंचायत चमोली द्वारा मंडल बैराग्ना तथा घिंघराण में स्वच्छता अभियान चलाकर 75 किलो कूडा एकत्र किया गया।

Next Post

प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू पहुंचे कर्णप्रयाग

केएस असवाल कर्णप्रयाग : प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू पहुंचे कर्णप्रयाग।गौचर हेलीपैड पर पूज्य बापू का कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने किया स्वागत। 17 जून कल शनिवार से जिलासु में आयोजित होने वाली राम कथा में प्रवचन देंगे प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू। मणिपुर हिंसा […]

You May Like