महिलाओं ने श्रमदान कर खोली सड़क – संजय कुंवर उर्गमघाटी

Team PahadRaftar

कल्प घाटी की SHG से जुड़ी महिलाओं ने बन्द सड़क को श्रमदान से सुचारु कर पेश की आत्म निर्भरता की नई मिसाल

जोशीमठ प्रखण्ड की उर्गम घाटी में देर रात की मूसलाधार बारिश से हेलंग उर्गम मोटर मार्ग अरोसी जीरो बैंड के समीप मलवा आने से बाधित हो गया। जिसके चलते भगवान तुंगनाथ के दर्शन करने जा रहे कल्प घाटी के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी कुछ स्वावलंबी जागरूक महिलाओं ने तत्परता दिखाते हुए वाहन से उतर कर अन्य लोगों की साथ मिलकर श्रमदान करके बन्द मोटर मार्ग को जल्द ही खोल कर आत्म निर्भरता की एक नई मिसाल पेश की है।

Next Post

चमोली में मिष्ठान भंडार में भड़की आग

चमोली। बदरीनाथ हाईवे पर चमोली मुख्य बाजार में गोपेश्वर मार्ग पर मिष्ठान भंडार में भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयंकर है कि कोई भी व्यक्ति दुकान के सामने तक […]

You May Like