केदारघाटी में अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : केदार घाटी के विभिन्न कस्बों व गांवों में फल फूल रहे अवैध शराब के विरोध में महिला मंगल दल अध्यक्ष जामू गीता देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने गाँव में जन जागरूक रैली निकाल कर क्षेत्र में अवैध रूप से सप्लाई हो रही शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही महिलाओं द्वारा निर्णय लिया गया कि शाम के समय महिलाओं के समूह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में गश्त लगाकर अवैध रूप से शराब सप्लाई करने वालों की धर पकड़ की जायेगी।

महिलाओं द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी क्षेत्र में अवैध रूप से फल फूल रहे शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की गयी। महिला मंगल दल जामू के नेतृत्व में निकाली गई जन जागरुकता रैली को सम्बोधित करते हुए केदार घाटी की समाज सेविका सुमन जमलोकी ने कहा कि शराब आत्मा और शरीर दोनों को खोखला कर देती है फिर भी शराब माफियाओं द्वारा गांव की शान्त वादियों में अवैध शराब पहुंचाकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके विरोध में व्यापक आन्दोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार प्रति वर्ष सीमान्त क्षेत्रों तक पांव पसार रहा है जो कि भविष्य के लिए शुभ संकेत नही है। उन्होंने कहा कि शराब का नशा व कारोबार समाज पर अभिशाप है इसलिए मातृ शक्ति को आगे आने की जरूरत है। प्रधान जामू विनीता देवी ने कहा कि हर गांव में अवैध शराब की सप्लाई होने से महिलाओं का घरों से निकलना दूभर हो रखा है तथा समाज व युवा पीढ़ी पर बुरा असर देखने को मिल रहा है इसलिए सभी महिलाओं को एक मंच पर आकर अवैध शराब के कारोबार का घोर विरोध करने की सख्त जरूरत है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता देवी ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सीमान्त गांवों में अवैध शराब की सप्लाई कर गांवों के शान्त वातावरण व भाईचारे मे खलल डालने का प्रयास किया जा रहा है जिसका घोर विरोध किया जायेगा! चण्डिका कीर्तन मण्डली अध्यक्ष यमुना रमोला ने कहा कि केदार घाटी से करोड़ों हिन्दुओं की आस्था जुडी़ हुई है तथा शराब माफियाओं द्वारा करोड़ों हिन्दुओं की आस्था पर ठेस पहुंचाने व युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश की जा रही है जिसे सहन नहीं किया जायेगा। रैली के बाद महिलाओं की एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें निर्णय लिया गया कि समय – समय पर महिला समूह द्वारा गांव में गश्त लगाकर अवैध रूप से शराब सप्लाई करने वालों की धरपकड़ की जायेगी! इस मौके पर अमिता देवी, कुवरी देवी, गुड्डी देवी, सरिता देवी, प्रर्मिला देवी, प्रेमा देवी, दीपा देवी, मीना देवी, कमला देवी, सुनीता देवी, हेमा देवी, विशेश्वरी देवी, बीना देवी, सीमा देवी सहित आठ दर्जन से अधिक महिलायें व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Next Post

गौचर : प्रशिक्षु अध्यापक विद्यालयों में अपना सर्वश्रेष्ठ दें : प्राचार्य आकाश सारस्वत

प्रशिक्षु अध्यापक विद्यालयों में अपना सर्वश्रेष्ठ दें : प्राचार्य आकाश सारस्वत केएस असवाल  गौचर : छह माह के इंटर्नशिप पर डीएलएड प्रशिक्षु जनपद के विभिन्न विद्यालयों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्य पर जाएंगे। इंटर्नशिप में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के निर्देशन में उक्त प्रशिक्षु शिक्षण कार्य करेंगे। आज जिला […]

You May Like