सांप के काटने से महिला की उपचार के दौरान मौत – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

चमोली जिले के ढमढमा गांव में एक महिला को सांप के काटने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने मामले में वन विभाग के अधिकारीयों से मुआवजे की मांग की। बता दें कर्णप्रयाग ब्लॉक के ढमढमा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की 30 वर्षीय पत्नी रीना देवी को गांव के मंदिर में जाने के दौरान सांप ने काट दिया। ग्रामीण बलवीर सिंह वह गुलाब सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए कर्णणप्रयाग ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया।

जहां बुधवार की देर रात उपचार के दौरान रीना की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना के केदारनाथ वन प्रभाग के अधिकारियों को दी।वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी ने बताया कि विभागीय नियमानुसार सर्पदंश से मौत के मामले में चार लाख मुआवजा देने का प्रावधान है। जिसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

Next Post

गैरसैंण में भारतीय एयरफोर्स की टेक्निकल टीम ने हेलीपैड एरिया का किया निरीक्षण - पहाड़ रफ्तार

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराडीसैंण) में एमआई-17 विमानों को उतारने के दृष्टिगत हैलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। भराडीसैंण में निर्माणाधीन हैलीपैड पर एमआई-17 उतर सकता है या नही इसको लेकर गुरूवार को भारतीय एयर फोर्स की टैक्निकल टीम ने भराडीसैंण पहुॅचकर हैलीपैड एरिया का निरीक्षण किया। टैक्निकल टीम अपनी […]

You May Like