महिला ने युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

Team PahadRaftar

महिला ने युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

सुनाऊ मल्ला गांव की एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी थराली को शिकायत पत्र सौपा हैं। जिस पर एसडीएम सुधीर कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार थराली को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार उपजिलाधिकारी को सौंपे एक पत्र में सुनाऊं मल्ला की एक महिला ने गांवों के ही बलवंत राम पुत्र सैन राम पर शराब के नशे में सोमवार की देर सांय करीब 5बजें उस वक्त उसके साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतें की जब वह लोल्टी- काशीनगर मोटर मार्ग से अकेले ही लाटा सुनाऊ अपने घर के लिए ईट ले जा रही थी। उसके द्वारा गलत हरकतें करने पर उसने सोर मचा दिया। जिस पर उसकी मदद के लिए एक अन्य गांव की ही महिला आई तो आरोपी ने उसके साथ ही अभद्रता करने के साथ ही मारपीट करनी शुरू कर दी। कहां हैं कि इस दौरान दोनों ही महिलाओं पर चोटें भी आईं हैं। कहा हैं कि दोनों के द्वारा अपने बचाव में शोर-शराबा करने के बाद आसपास के ग्रामीण उनकी मदद के लिए पहुंचे और किसी तरह बलवंत राम के चुंगल से उन्हें बचाया । जाते-जाते बलवंत राम द्वारा उन्हें और उनके परिजनों को जान से मारने तक की धमकी दी गई है । जिस कारण उनकी जान-माल को खतरा पैदा हो गया है। शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने तहसीलदार थराली रवि शाह को जांच सौपते हुए राजस्व निरीक्षक को भी कार्रवाई करने के आदेश दिए है। वही दूसरी ओर सुनाऊ मल्ला के ही ग्रामीणों ने भी मंगलवार को उप जिलाधिकारी थराली को बलवंत राम के द्वारा महिलाओं के साथ की गई अभद्रता पर आक्रोश जताते हुए कहा गया हैं कि इससे गांव में भय एवं दहशियत का माहौल बना हुआ हैं। उन्होंने एसडीएम से उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए एक संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा हैं। पत्र पर भूपाल सिंह पृथ्वी सिंह हरेंद्र सिंह सुजान सिंह भरत सिंह देवेंद्र सिंह कर्म सिंह राकेश भंडारी गौर सिंह भंडारी सहित कई अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।

Next Post

भारी बारिश व भूस्खलन से आवासीय भवनों में घुसा मलवा, भारी नुकसान - पहाड़ रफ्तार

भारी बारिश व भूस्खलन से आवासीय भवनों में घुसा मलवा, भारी नुकसान  नारायणबगड़ विकास खंड नारायणबगड़ में रात भर हो रही भारी बारिश के चलते मंगलवार सुबह करीब पांच बजे बाजार के पीछे पहाड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से भूस्खलन से कई आवासीय भवनों में मलवा घुस गया। जिससे मकानों […]

You May Like