युवा नेतृत्व की सोच लेकर युवाओं को भाजपा से जोड़ रही है पार्टी

Team PahadRaftar

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सदस्य व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत के विधि सलाहकार मनोज नेगी का सिमली पहुंचने पर एबीवीपी कार्यकत्र्ताओं ने उनका स्वागत किया।

गौचर, नौटी गांवो व कस्बों के भ्रमण के बाद सिमली पहुंचे मनोज नेगी ने कहा कि युवा प्रदेश युवा नेतृत्व व युवा विकल्प की सोच लेकर युवाओं को भाजपा से जोड़ने का अभियान चला रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए उत्तराखंड में इस बार भाजपा 60 पार का संकल्प लेते हुए कर्णप्रयाग में भी विजय पताका फहराएगी। उन्होंने कहा कि कल आज देहरादून में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हजारों युवा भाग लेंगे। इस अवसर पर मंडल महामंत्री मनोज पुंडीर, अजय डिमरी, अरविंद राणा, सुधीर राणा, जयदीप गैरोला, भास्करानंद डिमरी, पवन डिमरी आदि उपस्थित थे।

Next Post

नैथोली - मजोठी सड़क निर्माण में वन भूमि अधिनियम बना रोड़ा - पहाड़ रफ्तार

पांच सालों से दशोली विकासखंड के नैथोली मजोठी सड़क का मामला वन भूमि अधिनियम के पेंच के चलते फंसा हुआ है। सड़क का निर्माण न होने के कारण ग्रामीण आज भी तीन किमी पैदल चलकर गांव तक पहुंचने को मजबूर हैं। बताया गया कि वर्ष 2016 में चमोली लासी मजोठी […]

You May Like