बदरीनाथ : मौसम खुलने के साथ ही धीरे-धीरे चारधाम यात्रा अपने चरम पर पहुंचने लगी है। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री देवभूमि पहुंच रहे हैं। बदरीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने भी तीर्थयात्रियों से धाम आने की अपील की गई है।
देवभूमि उत्तराखंड में मौसम खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। देश – प्रदेश से हजारों श्रद्धालु धामों के लिए पहुंच रहे हैं। जिसके चलते बदरीनाथ धाम में अबतक 1.7 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पुष्य अर्जित किया है। लगातार तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने से चारधाम यात्रा पहाड़ों पर भी रौनक बनी हुई है। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया की बदरीनाथ धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मंदिर समिति द्वारा चरणबद्ध तरीके से भगवान बदरी विशाल के दर्शन कराए जा रहे हैं और धाम में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। बदरीनाथ मंदिर में नित्य अभिषेक पूजाएं और भोग प्रसाद मुख्य पुजारी रावल जी की सानिध्य में ब्रह्म मुहूर्त की पूजा से लेकर शयन आरती तक समय पर विधि विधान से संचालित की जा रही है।