जोशीमठ : बदरीनाथ धाम की यात्रा से पूर्व तिमुंडिया मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 

Team PahadRaftar

बदरीनाथ धाम की यात्रा से पूर्व तिमुंडिया मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 

संजय कुंवर 

जोशीमठ : श्री बदरीनाथ यात्रा के सफलता एवं कुशलता हेतु आज शनिवार को श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में तिमुंडिया मंदिर में वीर देवता की पूजा तिमुंड्या मेला हुआ संपन्न। पूजा- अर्चना के बाद तिमुंडिया वीर का आह्वान हुआ वर्तमान में विधि – विधान पूर्वक भरत बैंजवाड़ी पर पश्वा( अवतारी पुरूष) तिमुंडिया वीर जागृत हुआ। इस दौरान वीर देवता ने तामसिक भोग सहित पांच किलो से अधिक चावल- गुड़ कई घड़े पानी का भोग गृहण किया यह देखकर सभी श्रद्धालु अचंभित रह गए। पश्वा ने श्री बदरीविशाल यात्रा के निर्विघ्न शुरू होने का भी आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे थे।

उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 12 मई को प्रात: 6 बजे खुल रहे हैं। आज शनिवार अपराह्न ढ़ाई बजे से श्री नृसिंह मंदिर प्रांगण में तिमुंडिया पूजा शुरू हुई जो देर शाम को संपन्न होगी। मान्यता है कि मां दुर्गा से स्थानीय लोगों ने तिमुंडिया के भय से बचाने की प्रार्थना की तो मां दुर्गा ने उसके तीन में से दो सिर काट दिये डर के मारे एक सिर का तिमुंडिया छमा याचना कर मां दुर्गा की शरण में चला गया। मां दुर्गा ने तिमुंडिया को क्षमा कर दिया वचन लिया कि तुम किसी भी आमजन को दु:खी नहीं करोगे। बाद में मां दुर्गा ने आशीर्वाद दिया कि जब भी श्री बदरीनाथ धाम यात्रा शुरू होगी उससे पहले श्री नृसिंह मंदिर मठांगण में तिमुंडिया की पूजा की जायेगी इसी मान्यता के तहत हर वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले शनिवार को तिमुंडिया पूजा होती है।

Next Post

ऊखीमठ : भैरव पूजन के साथ रविवार से केदारनाथ धाम यात्रा का होगा आगाज

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : 11 वें ज्योर्तिलिंग व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसें भगवान केदारनाथ की यात्रा का आगाज रविवार को केदार पुरी के क्षेत्र रक्षक भैरव पूजन के साथ होगी। युगों से चली परम्परा के अनुसार भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल […]

You May Like