जोशीमठ : औली से नीति वैली तक विंटर 4×4 नीति एक्सपिडीशन आज से शुरू

Team PahadRaftar

औली से नीति वैली तक विंटर 4×4 नीति एक्सपिडीशन आज से शुरू

संजय कुंवर, नीति घाटी

नीति घाटी में एडवेंचर टूरिज्म और विंटर टूरिज्म के साथ-साथ घाटी को शीतकालीन पर्यटन स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से नीति घाटी में विंटर 4×4 एक्सपीडिशन आज से शुरू।

ये एक विंटर जीप सफारी पैकेज टूर है जिसे सीमांत नीति मलारी घाटी और जोशीमठ क्षेत्र के कुछ साहसिक पर्यटन कारोबारी युवाओं द्वारा चलाया जा रहा है। आज पहले दिन विंटर डेस्टिनेशन औली से इस विंटर फोर बाय फोर नीति एक्सपीडीशन में 4पर्यटकों ने शिरकत की ओर धौली गंगा घाटी मलारी नीति घाटी को एक्सप्लोर करते हुए शानदार बर्फीले नजारों का लुत्फ भी उठाया। दल के सदस्यों ने देश के पहले ऋतु प्रवासी पर्यटन गांव नीति पहुंच कर बर्फबारी का लुत्फ उठाया और नीति घाटी की प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद लिया। अभियान के संचालक नीति मलारी घाटी और औली के युवाओं के एक समूह द्वारा PAC औली और हिल व्यू होम स्टे के सौजन्य से शुरू हुए इस एडवेंचर टूर में अंशुमन बिष्ट  औली, दिव्यदर्शन फोनिया नीति वैली, देवेश डुंगरियाल कैलाश पुर और शैलेंद्र रावत ने बताया कि यह अभियान पहली बार आयोजित हों रहा है नीति घाटी में इस विंटर से लगातार इस तरह के अभियान संचलित होंगे।

पहली बार नीति मलारी घाटी और औली के साहसिक पर्यटन कारोबारी युवाओं द्वारा औली से नीति वैली के लिए इस तरह का अपने आप में नए तरह का “विंटर 4×4 नीति एडवेंचर”के कॉन्सेप्ट पर्यटकों को विंटर में पेश किया जा रहा है जिसे पर्यटक काफी पसंद भी कर रहे हैं। बनारस से इस एडवेंचर का हिस्सा बने यूपी बनारस की आयुषी नागर बताते है कि उन्होंने नीति वैली में आज बर्फबारी और जीप सफारी का खूब एन्जॉय किया है और कहा कि इस घाटी को मिनी स्पीति वेली कहना ठीक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चमोली : सैन्य बाहुल्य सवाड गांव में केन्द्रीय विद्यालय का सपना होगा साकार!

डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोल चमोली : राज्य में प्रसिद्ध सवाड गांव में केंद्रीय विद्यालय का सपना साकार हो जाएगा। जिस तरह से शनिवार को अमर शहीद सैनिक स्मृति मेले का उद्घाटन करते हुए पूरे देश के थिंक टैंक में सुमार गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने मेला मंच से जल्द ही […]

You May Like