भुगतेगी लाचार आवाम जिम्मेदार है कौन? बहती हुई लाशों का गुनहगार है कौन? – सुनीता सेमवाल “ख्याति”

Team PahadRaftar

नमन माँ शारदे
🙏सादर नमन मंच 🙏
दिनांक-13/05/2021
दिन-वीरवार
विषय-लापरवाही
विधा-स्वतंत्र

भुगतेगी लाचार आवाम जिम्मेदार है कौन???
बहती हुई लाशों का गुनहगार है कौन???

क्या ऐसी लापरवाही से महामारी
हारेगी???
या महामारी पे महामारी हमको मारेगी???

इस बदइंतजामी का पहरेदार है कौन???
बहती हुई लाशों का गुनहगार है कौन???

खौफ ने घेरा या लालच ने घेरा है???
ये किसने अपनी जिम्मेदारी से मुँह फेरा है???

ये मौत बाँटने वाला खूनी अवतार है कौन???
बहती हुई लाशों का गुनहगार है कौन???

यूँ ही दौर है मुश्किलों का और ये लापरवाही।
पिसती रहेगी आखिर कब तक बेगुनाही???

अपने कर्तव्यों के प्रति ये गद्दार है कौन???
बहती हुई लाशों का गुनहगार है कौन???

मुफ्त की खाने वालों अब तुमको क्या कहें???
लापरवाही तुम्हारी और इल्जाम सरकार सहे।।

ढूँढना होगा इस लापरवाही का ठेकेदार है कौन???
बहती हुई लाशों का गुनहगार है कौन???

क्या हर एक यह शपथ निभाने को है तैयार???
जनता भी दे साथ और साथ निभाये सरकार।।

मेरे इन प्रश्नों का जवाबदार है कौन???
बहती हुई लाशों का जिम्मेदार है कौन ???

स्वरचित
सुनीता सेमवाल “ख्याति”
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड

Next Post

तन्हाइयां इस कदर भा गयी मुझे, भीड़ से डरने लगा हूं में - मनोज तिवारी,,निशान्त

तन्हाइयां इस कदर भा गयी मुझे, भीड़ से डरने लगा हूं में। वक़्त कि खमोशी इस कदर, शख्श से शख्स डरने लगा है। दूरियां दिलो में कम तो न थी, वक़्त बेवक्त बढ़ती रही, खामोश मैं था निगाहें नही, आंसुओ की बारिश थमती नही। रुक जाए ये वक़्त ऐसा होता […]

You May Like