ऊखीमठ। प्रधान संगठन की 12 सूत्रीय मांगों पर अमल न होने तथा न्याय पंचायत स्तर पर खुले सी एस सी सेक्टरों के लिए प्रतिमाह 25 सौ रूपये ग्राम पंचायतों के खातों से दिये जाने से आक्रोशित प्रधान संगठन ने विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर विकासखण्ड कार्यालयों में तालाबंदी कर अपने गुस्से का इजहार किया। साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रदेश संगठन के आवाह्न पर 1 जुलाई से 10 जुलाई तक विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रतिदिन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
अन्त में प्रधान संगठन ने खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर 12 सूत्रीय मांगों पर अमल न होने पर भविष्य में आन्दोलन को उग्र करने की चेतावनी दी। पूर्व निधारित कार्यक्रम के तहत प्रधान संगठन से जुड़े पदाधिकारी तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान ठीक 11 बजे विकासखण्ड परिसर में एकत्रित हुए तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर अपने गुस्से का इजहार किया।
तालाबंदी के बाद प्रधान संगठन के पदाधिकारियों व विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों का सम्बोधित करते हुए प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में चौथे पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के कुछ ही महीनों बाद वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण ग्राम पंचायतों का विकास ठप हो गया था तथा पंचायतीराज विभाग न्याय पंचायत स्तर पर खुले सी एस सी सेक्टरों को प्रतिमाह 25 सौ रूपये ग्राम पंचायतों से देने का फरमान जारी कर रही है जिससे ग्राम पंचायतों का विकास बाधित हो रहा है। संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने कहा कि प्रधान संगठन अपने 12 सूत्रीय मांगों पर अमल करने के लिए विगत कई महीनों से सघर्षरत है मगर प्रदेश सरकार लगातार संगठन की मांगों को अनसुना कर रही है। सचिव विजयपाल नेगी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण गाँव का विकास का पहिया थम गया है तथा प्रदेश सरकार प्रधानों का मानदेय भी ग्राम पंचायतों से देने का आदेश जारी कर रही है!
मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी ने कहा कि जब तक 12 सूत्रीय मांगों पर अमल नही होगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सेमवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वागीण विकास के लिए अलग से बजट आवंटित होना चाहिए था मगर सरकार व पंचायतीराज विभाग का फरमान समझ से परे। प्रधान रासी कुन्ती नेगी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण हर गांव में विकास का पहिया रूक गया है। प्रधान हुक्म सिंह फर्स्वाण, दिलवर सिंह रावत ने कहा कि जब तक प्रधान संगठन की मांगों पर अमल नही होता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा! इस मौके पर मुलायम सिंह तिन्दोरी, सरोज भटट्, महावीर सिंह नेगी, शान्ता रावत, पिंकी राणा, मीना गोस्वामी, मनोरमा देवी, आशा सती, मंजू शुक्ला, प्रदीप राणा, अरविन्द रावत, सावित्री देवी सहित विभिन्न गाँवों के प्रधान मौजूद रहे।