छोटी-छोटी बातों पर जब मैं रूठ जाती थी, कितने प्यारे दिन थे वो जब मां आकर मनाती थी – सुनीता सेमवाल “ख्याति”

Team PahadRaftar

छोटी-छोटी बातों पर ,
जब मैं रूठ जाती थी।
कितने प्यारे दिन थे वो ,
जब मां आकर मनाती थी।।

बिना शर्त के जब जिंदगी ,
मुझको गले लगाती थी।
कितने प्यारे दिन थे वो,
जब हर उलझन मां सुलझाती थी।।

थकान नहीं जब मां की थपकी ,
मुझे रातों में सुलाती थी।
कितने प्यारे दिन थे वो,
जब उमंगे मुझे जगाती थी।।

संगी साथियों, मित्रों संग जब ,
मैं चिड़ियों सी चहचहाती थी।
कितने प्यारे दिन थे वो जब,
हर घड़ी गुनगुनाती थी।।

बाल दिवस का शुभ अवसर,
फिर यादें वही ले आया है।
जिसमें सबसे ज्यादा हसीन ,
वक्त मैंने बिताया है।।

ताउम्र ढूंढने पर भी जो,
फिर वापस नहीं आ पाता है
वो खुशियों का वक्त ही मित्रों,
बालपन कहलाता है।।

स्वरचित सुनीता सेमवाल “ख्याति”
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड

Next Post

गौशाला जा रहे ग्रामीण पर भालू ने किया हमला - पहाड़ रफ्तार

गौशाला में मवेशियों को चारापत्ती देने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के चिल्लाने के बाद भालू जंगल की ओर भागा। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। बताया गया कि दशोली विकासखंड के नैथोली गांव निवासी मनीष चंद्र […]

You May Like