उर्गमघाटी में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 16 सदस्यीय पर्यटक टीम आज उर्गम घाटी के देवग्राम पहुँचे। घाटी में पहुँचने पर टीम का स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। टीम को कोऑर्डिनेट कर रहे स्टेप के सोमनाथ पाल और जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि टीम कल उर्गम घाटी के मंदिरों, स्थानीय संस्कृति, जैव विविधता से रूबरू होंगे।
16 फरवरी को टीम कल्पेश्वर मंदिर होते हुए उनियना पार करते हुए असेली खर्क रात्री बिश्राम हेतु पहुँचेगी। अगले प्रातः पर्यटक दल असेली खर्क से धर्मशीला बुग्याल प्रस्थान करेगी। धर्मशीला बुग्याल विशाल ढलान वाला मैदान है, जहाँ से बंशीनारायन, हिष्वा ठेला व बर्फ से ढके हुए गगनचुंबी हिमालय के मनोहारी दृश्य देखने को मिलते हैं।
उसके बाद ट्रैकिंग दल वापसी में फ्यूलानारायन रात्रि विश्राम को पहुचेंगे। फ्यूलानारायन में श्री विष्णु जी प्रसिद्ध धाम है। आजकल यहाँ कपाट बंद है। परंतु यहाँ से भी उर्गम घाटी सहित हिमालय के नैयानाभिराम दर्शन होते हैं। पर्यटन दल वापसी में भरकी गाँव से लौटेगा।