
संजय कुंवर
मौसम : जोशीमठ उच्च हिमालय में बदला मौसम का मिजाज,बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड लौटी
Video Player
00:00
00:00
सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के ऊपरी हिमालई क्षेत्रों में आज दोपहर बाद एकबार फिर से मौसम ने करवट बदली है, जिसके चलते नगर क्षेत्र का मौसम सर्द हो चला है। दोपहर के बाद उच्च हिमालय क्षेत्र चिनाप घाटी,सोना शिखर,खेरों वैली, लाम बगड़ घाटी बदरीनाथ धाम के आसपास के क्षेत्र सहित द्रोणागिरी धौली गंगा घाटी के उपरी इलाकों में हिमपात होने से निचले इलाकों में तेज अंधड़ वाली हवाओं के साथ एकबार फिर से शीत लहर लौट आई है। हालांकि हिम क्रीडा स्थली औली अभी भी बर्फबारी के इंतजार में है।