मौसम : बदरीनाथ धाम से लौट रहे पांच हेलीकॉप्टर ने गौचर में की इमरजेंसी लैंडिंग

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : लंबे समय के बाद क्षेत्र में हुई बारिश व छाए कोहरे की वजह से बदरीनाथ धाम से लौट रहे एक के बाद एक पांच हेलीकाप्टरों को गौचर हवाई पट्टी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
कल तक चटक धूप खिलने के बाद सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ ही देर बाद कोहरा छा जाने से बदरीनाथ से लौट रहे विभिन्न कंपनियों के पांच हेलीकाप्टरों को एक के बाद एक गौचर हवाई पट्टी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। काफिले के रूप में आए पांच हेलीकाप्टरों को देखकर लोग अचंभित रह गए हर कोई यह जानने की कोशिश करने लगा कि आखिरकार इतने हेलीकाप्टरों के एक साथ आने का मकसद क्या हो सकता है। लेकिन राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ।

क्षेत्र में लंबे समय बाद हुई बारिश से तापमान में अचानक आई गिरावट से लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर होना पड़ा। बारिश न होने की वजह से इसका असर पेड़ – पौधों पर भी पड़ने लगा था। निर्माण कार्यों से उड़ रही धूल से लोगों के घरों आंगन के अलावा सड़क से सटे जंगलों के पेड़ पौधे भी धूल से सन गए थे। सोमवार को दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश का सिलसिला शुरू होने से तापमान में गिरावट आने से ठंड का अहसास भी शुरू हो गया है। कल तक हल्के कपड़ों में घूम रहे लोगों ने बारिश के बाद गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। दिन के दो बजे के आसपास क्षेत्र में चारों ओर छाए कोहरे की वजह से बदरीनाथ से लौट रहे विभिन्न कंपनियों के एक के बाद एक पांच हेलीकाप्टरों को गौचर हवाई पट्टी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस संबंध में गौचर राजस्व उपनिरीक्षक से वजह चाही गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। साढ़े चार बजे के आसपास पांचों हेलीकाप्टरों ने देहरादून के लिए उड़ान भरी।

Next Post

दुबई : सीएम धामी का प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिसम्बर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अधिक से अधिक निवेशकों की भागीदारी के लिये लन्दन के बाद दुबई एवं आबूधाबी के भ्रमण पर हैं। सोमवार को दुबई एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर […]

You May Like