बदरीनाथ धाम में मौसम में आया बदलाव, यात्रा ने पकड़ी रफ्तार

Team PahadRaftar

बदरीनाथ धाम में मौसम का बदला मिजाज, कोहरे की सफेद चादर ओढ़े बदरी पुरी, यात्रा ने पकड़ी रफ्तार

संजय कुंवर

भू-बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम सहित सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ में आज सुबह से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। बदरी पुरी में जहां सुबह से सफेद कोहरे की सफेद चादर ओढ़े नजर आ रही है। साथ हल्की बारिश ने मौसम सर्द बना दिया है। बावजूद इसके मोक्ष धाम श्री बद्रीनाथ में तीर्थ यात्रियों की आवाजाही लगातार बढ़ती नजर आ रही है।

बृहस्पतिवार को बदरी पुरी में घने कोहरे और हल्की बूंदा बांदी के बीच श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों के लिए सिंह द्वार के बाहर पंक्ति बद्ध तरीके से खड़े होकर दर्शनों के लिए लाईन पर खड़े नजर आ रहे थे, श्रद्धालु बुधवार 25 सितम्बर को जहां करीब 7 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शन किए हैं, वही अब तक करीब 10 लाख 25 हजार तीर्थ यात्रियों ने बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है। इधर ज्योर्तिमठ सहित निचले इलाकों में भी सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। नगर क्षेत्र में सुबह से कोहरे की सफेद चादर बिछी नजर आ रही है, कोहरे और बारिश से उमस कम हो गई है और सीमांत क्षेत्र में सर्द मौसम बना हुआ है।

Next Post

चमोली : बदरीनाथ हाईवे बाधित होने पर तीर्थयात्रियों ने हाईवे खुलने तक भजन - कीर्तन एवं गरबा लोक नृत्य कर उत्साहित नजर आए

संजय कुंवर  चमोली : मानसून कमजोर होने के साथ ही चारधाम यात्रा ने भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली है, बदरीनाथ हाईवे पर जगह – जगह भूस्खलन एवं भूघंसाव से हाईवे बाधित होने और खुलने का क्रम जारी है। वहीं हाईवे बंद होने पर तीर्थ यात्री भजन – कीर्तन के एवं […]

You May Like