उत्तराखंड में इन पहाड़ी जिलों में अब भी मौसम का अलर्ट जारी

Team PahadRaftar

देहरादून :  उत्तराखण्ड में मानसून अभी आगे भी बने रहने के आसार हैं, प्रदेश में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण 400 सौ से अधिक सड़कें अभी भी बंद पड़ी हुई हैं, जिसके चलते अभी चारधाम यात्रा पर भी इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने एक बार फिर उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 21 और 22 अगस्त तक प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग की मानें तो आज 19 अगस्त और 20 अगस्त को उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश की एक्टिविटी कम ही देखने को मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से जो पूर्वानुमान जारी किया गया है, उसके मुताबिक 20 अगस्त को उत्तराखंड के कुछ जिलों में जैसे देहरादून नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि 21 अगस्त को कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। देहरादून, पौड़ी,नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में 21 अगस्त को भारी से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसी तरह हरिद्वार पिथौरागढ़, चमोली और टिहरी जिलों को भी मौसम विभाग ने अलर्ट पर रखा है।

 

Next Post

पीपलकोटी : आपदा से मठ - बेमरू - स्यूंण सड़क एक सप्ताह से बंद, लोगों का दुग्ध व्यवसाय हुआ प्रभावित, दर्जनभर व्यवसायिक वाहन फंसे, क्षेत्र में खाद्यान्न व रोजी-रोटी का बना संकट

पीपलकोटी : दशोली ब्लाक के मठ – बेमरू – स्यूंण तीनों पंचायतों की लाइफ लाइन पूरी तरह ध्वस्त होने से क्षेत्र में खाद्यान्न व रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों की माने तो अभी सड़क खुलने में एक सप्ताह से ऊपर का समय लग सकता है। पिछले […]

You May Like